ऊधो सफर बड़ा रेतीला ।।

ऊधो सफर बड़ा रेतीला ।।
घिस घुटनों तक पांव रह गये, मरु की दारुण लीला ।।


हर बढ़ते पग के आगे
आड़े आया टीला
गिरते पड़ते पार किया तो
बदन पड़ गया ढीला
चक्रव्यूब टीलों का दुर्धर
ऊपर रवि चमकीला ।

रात न आती चांद न उगता
केवल दिवस हठीला
रक्तवाहिनी नस में बहता
पावक तरल पनीला
ऊपर आगी नीचे आगी
सब कुछ रत्किम पीला
पड़े पड़े असहाय देखता गड़ा वक्ष में कीला ।।
----