ऊधो सासों का इकतारा

ऊधो सासों का इकतारा
बजता रहे तार मत टूटे गाता म बनजारा।।


यह घर यह परिवार मोह की
मदिरा के हैं प्याले
मित्र शत्रु-नगरी के वासी
अनगिन मकड़ी जाले
इसमें उलझा प्राण इसे यह सब कुछ कितना प्यारा।।

कूचे गलियाँ सड़के भीड़े
रिश्ता कितना गहरा
लोहू कर्दम लथपथ सांसें
स्वर्गिक नर्क सुनहरा
फिर फिर जनम मिले फिर भोगें फिर चूमें अंगारा।।

बाणों की शय्या पर लेटा
फिर भी मृत्यु न चाहे
इस इच्छा इस आकर्षण को
रोये या कि सराहे
क्रूर कल्पना कितनी तट की बना रहे मंझधारा।।
----